Paper 8 भारतीय परिवारों में मोबाइल फोन व इसके प्रभाव:  पंजाब व हरियाणा के संदर्भ में एक केस अध्ययन

PAPER ID: IJIM/Vol. 8 (VIII) December 2023/43-59/8

AUTHOR:  डॉ. रीना रानी  (Dr Reena Rani)

TITLE: भारतीय परिवारों में मोबाइल फोन व इसके प्रभाव:  पंजाब व हरियाणा के संदर्भ में एक केस अध्ययन

ABSTRACT: आमतौर पर भारतीय परिवारों में बहुत सारी संचार प्रौद्योगिकियां देखने को मिलती है जैसे कि टी वी, रेडियो आदि सभी का अपना. अपना उपयोग है। जरूरत के हिसाब से लोग प्रौद्योगिकियां का उपयोग करते हैं। लेकिन मोबाइल फोन का उपयोग लोग बिना किसी जरूरत के भी करते दिखाई देते है। मोबाइल फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कन्वर्जेेस का सबसे प्रभावी माध्यम आज मिनी सुपर कम्प्यूटर के तौर पर सभी के हाथों में है;केवल जे. कुमार,2017द्ध। ऐसे में मोबाइल फोन के प्रभावों के बारे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि कैसे यह लोगों को सामाजिक और मनौवैज्ञानिक रूप से प्रभावित कर रहा है। मोबाइल फोन समाज पर संचार प्रौद्योगिकियां के सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रभाव को जानने का एक अनुठा अवसर प्रदान करता है। प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य ही भारतीय परिवारों पर मोबाइल फोन के सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रभाव का पता लगाना है। उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रस्तुत अध्ययन में प्ंाजाब एवं हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 4 परिवारों के कुल 25 लोगों का अवलोकन और 8 लोगों का अर्द्ध.संरचित साक्षात्कार किया। अध्ययन में पाया गया कि मोबाइल फोन भारतीय परिवारों पर सामाजिक व मनोवैज्ञानिक रुप से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव डाल रहा है और यह मोबाइल फोन के उपयोग पर निर्भर करता है।

KEYWORDS: मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, शहरी परिवार, ग्रामीण परिवार, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रभाव

Click here to download the full text

Download the Certificate of Author

 

Quick Navigation