PAPER 9 : हरियाणा में क्लाउड-आधारित ई-गवर्नेंसःडिजिलॉकर के संदर्भ में हिसार के छात्रों पर एक अध्ययन

PAPER ID: IJIM/Vol. 8 (IV) August 2023/62-68/9

AUTHOR:कविता बैनिवाल[1]  डॉ मिहिर रंजन पात्र[2] 

TITLE: हरियाणा में क्लाउड-आधारित ई-गवर्नेंसः डिजिलॉकर के संदर्भ में हिसार के छात्रों पर एक अध्ययन

ABSTRACT: ई-गवर्नेंस सरकारी सेवाओं के लिए एक प्रौद्योगिकी-संचालित दृष्टिकोण है, जो सरकार और नागरिकों के बीच सूचना विनिमय, संचार लेनदेन और सिस्टम एकीकरण की सुविधा प्रदान करता है। यह शोध अध्ययन क्लाउड आधारित ई-गवर्नेंस मंे डिजिलॉकर के संदर्भ में हिसार जिले के महाविद्यालय के विद्यार्थियों पर किया गया है। शोध का मुख्य उद्देश्य चयनित महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डिजिलॉकर के उपयोग व संतुष्टि के बारें में दृष्टिकोंण का पता लगाना है। इसके अतिरिक्त डिजिलॉकर के बारे में जानकारी स्तर पता करना भी एक विशिष्ट उद्देश्य है। शोध के अंतर्गत सर्वेणक्ष विधि के माध्यम से तीन महाविद्यालयों के 300 छात्रों से प्रश्नावली टूल के माध्यम से प्रश्न पुछे गयें तथा उनका विश्लेषण किया गया है। शोध के विश्लेषण में पाया गया है कि उपयोग एवं संतुष्टि को लेकर सभी महाविद्यालय के छात्रों में संतुष्ट और असंतुष्ट में एक सार्थक अंतर पाया गया है। इसके अलावा डिजिलॉकर के बारे में दृष्टिकोण को लेकर भी संतुष्ट व असंतुष्ट छात्रों में एक सार्थक अंतर पाया गया है। 

KEYWORDS:ई-गवर्नेंस, क्लाउड, दृष्टिकोंण, डिजिलॉकर 

 Click here to download full text

Download Certificate of Author

Download Certificate of Co-Author

Quick Navigation