Paper 6 भारतीय परिवारों में मोबाइल फोन की बढ़ती लत: पंजाब और हरियाणा के उपभोक्ताओं के संदर्भ में अध्ययन

PAPER ID: IJIM/Vol. 8(I) May 2023/28-37 /6

AUTHOR :  Dr. Reena Rani

TITLE: भारतीय परिवारों में मोबाइल फोन की बढ़ती लत: पंजाब और हरियाणा के उपभोक्ताओं के संदर्भ में अध्ययन

TITLE: Bhartiye parvaro mai mobile phone ki barti lat : Punjab aur Haryana ke upbhoktayon ke sandrbh mai adhyan

ABSTRACT: आज के समय में मोबाइल फोन हर व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता बन गया है। इंटरनेट पर सवार होकर मोबाइल फोन दुनिया भर में पहुंच गया और इसका आवश्यकता से अधिक उपयोग किया जाने लगा। जिससे लोग इसके आदी बन गए। मोबाइल फोन की लत के लक्षणों में बिना किसी कारण के मोबाइल फोन की जांच करना, मोबाइल फोन के बिना चिंतित व बैचनी महसुस करना, देर रात तक मोबाइल फोन का उपयोग करते रहना शामिल है। मोबाइल फोन की लत एक बेहद गोपनीय बीमारी है जो भारतीयों को प्रभावित कर रही है। ऐसे में भारतीय परिवारों में मोबाइल फोन की लत का अध्ययन महत्वपूर्ण हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत अध्ययन में प्ंाजाब एवं हरियाणा के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से 160 परिवारों के कुल 559 लोगों का सर्वेक्षण कर मोबाइल फोन की लत के कारकों को जानने का प्रयास किया गया। परिणाम बताते हैं कि भारतीय परिवार मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिदिन आवश्यक व अनावश्यक कार्यों के लिए करते हैं जिससे उनको मोबाइल फोन की लत लग गई है। मोबाइल फोन की लत का मुख्य कारण सोशल मीडिया है। मोबाइल फोन की लत से कई मनोवैज्ञानिक बीमारियों नोमोफोबिया, टेक्सटाफ्रीनिया व फेंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम से भारतीय परिवार ग्रसित होने लगे हैं।

KEYWORDS: मोबाइल फोन, शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता, मोबाइल की लत, सोशल मीडिया, मनोवैज्ञानिक प्रभाव

click here to download fulltext

click here to download certificate

Quick Navigation