Paper 39 महामना मदनमोहन मालवीय : जीवन और नेतृत्व

PAPER ID:IJIM/V.2(VI)/ 255-259/39

AUTHOR :सुषमा देवी (Sushma Devi)

TITLE: महामना मदनमोहन मालवीय : जीवन और नेतृत्व

ABSTRACT:पंडित मदन मोहन मालवीय महापुरुष और श्रेष्ठ आत्मा थे। उन्होंने समर्पित जीवन व्यतीत किया तथा धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आदि बहुत से क्षेत्रों में अपने लोगों की उत्कृष्ट सेवाएं की। धमकियों से निडर और प्रलोभनों से अनाकृर्षित उन्होंने अन्याय और क्ररताओं से संघर्ष किया तथा साहस और दृढ़तापूर्वक अपने उद्देश्य की नैतिकता पर दृढ़विश्वास के साथ अपने देशवासियों के सामूहिक हित और उत्कर्ष के लिए 50 वर्ष से अधिक काम किया निःसंदेह उनका व्यक्तित्व उनकी महान् उपलब्धियों से कहीं अधिक प्रतिष्ठित था। वे आध्यात्मिक सद्गुणों नैतिक मूल्यों तथा सांस्कृतिक उत्कर्ष के असाधारण संश्लेषण थे। वे निःसंदेह अजात शत्रु थे।

KEYWORDS:देश की दशा, प्रारम्भिक जीवन, राजनीतिक जागृति:

click here to download fulltext

click here to download certificate

Quick Navigation